बेतियाः बिहार के बेतिया में जमीन विवाद में फायरिंग का मामला सामने आया है. घटना नौतन थाना क्षेत्र के गहिरी गम्हरिया गांव वार्ड नंबर 15 की है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जमीन दखल दहानी को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते एक गुट ने दूसरे गुट पर फायरिंग कर दी. जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है.
यह भी पढ़ेंःBettiah News: जमीन विवाद में 3 राउंड फायरिंग, गोली लगने से दो लोग घायल
घर में लगाई आगः फायरिंग करने से भी मन नहीं भरा तो दबंगों ने घर में आग लगा दी. गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. घायलों की पहचान नंदकिशोर प्रसाद, प्रदीप राम, अक्षय शर्मा, विद्यार्थी शर्मा, नीतीश कुमार एवं महिला किस्मती देवी के रूप में की गई है. सभी को इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
जमीन विवाद में फायरिंगः घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नौतन थाना और जगदीशपुर थाने की पुलिस के साथ योगापट्टी अंचल के आरक्षी निरीक्षक उग्रनाथ झा पहुंचे. लोगों को शांत कराने में जुटे हैं. बताया जा रहा हैं कि गहिरी गम्हरिया निवासी प्रदीप कुमार और रामधारी महतो के बीच विगत एक दशक से जमीनी विवाद चल रहा है.
दो गुटों में विवादः विवादित जमीन पर कब्जा को लेकर सोमवार को दोनों गुटों के लोग आपस में भिड़े गये. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसके बाद एक पक्ष ने अंधाधूंध फायरिंग कर दी, जिसमें करीब 6 लोग घायल हो गए हैं. फिलहाल मौके पर तीन थानों की पुलिस के साथ सर्किल इंस्पेक्टर उग्रनाथ झा मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा ले रहे हैं. हालांकि इस मामले में कोई अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.