मोतिहारी: बिहार में तमाम रोक और कड़े कानून के बावजूद हर्ष फायरिंग का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला पूर्वी चंपारण जिले से सामने आ रहा. जहां मोतिहारी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह चल रहा था. इस दौरान आयोजित ऑर्केस्ट्रा के दौरान लड़कियों द्वारा भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाए जा रहे थे. तभी एक युवक सटेज पर चढ़ गया और हर्ष फायरिंग करने लगा. इस पूरी घटनी का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
डीजे और पिकअप जब्त:हर्ष फायरिंग की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे संग्रामपुर थाना पुलिस ने डीजे और पिकअप को जब्त कर लिया. इस दौरान मौके पर थानाध्यक्ष गौतम कुमार भी मौजूद थे. वहीं हर्ष फायरिंग करने वाले दो लोगों की पहचान कर खुद के लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई. साथ ही उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
शादी समारोह में आर्केस्ट्रा का आयोजन:मिली जानकारी के अनुसार संग्रामपुर थाना क्षेत्र के ऋषि कुल आश्रम संस्कृत विद्यालय के बगल में पूर्व प्रखंड प्रमुख भोला मियां के घर शनिवार रात बारात आई थी. जहां बारातियों के मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. सैकड़ों की संख्या में लोग भोजपुरी गीत पर ऑर्केस्ट्रा में महिला के डांस का आनंद ले रहे थे. जैसे-जैसे रात होती गई अश्लील भोजपुरी गीत पर डांस शुरु हो गया. इसी दौरान दो युवक हाथ में पिस्तौल लेकर मंच पर चढ़ गए और अंधाधुन्ध हवाई फायरिंग करने लगे. इस दौरान मंच पर मौजूद कुछ युवकों ने फायरिंग करने से मना भी किया. लेकिन वे नहीं माने और लगातार फायरिंग कर रहे. इस पूरी घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.