फाइनेंस कंपनी लूट का सीसीटीवी फुटेज बेतिया : बिहार के बेतिया में लूटका मामला सामने आया था. बुधवार को शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज स्थित फिनकेयर स्माल फाइनेंस बैंक में लूट हुई थी. अब इस लूटकांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा रहा है कि एक बदमाश हेलमेट पहनकर पहले बैंक में घुसता है. फिर पीछे से उसके दो और साथी आते हैं. सभी के हाथों में पिस्टल है. पिस्टल के बल पर बदमाश बैंक कर्मचारियों और मैनेजर को काबू करता है और उनसे पैसे लेकर फरार हो जाता है.
ये भी पढ़ें :Bettiah Crime : बेतिया में फाइनेंस बैंक से 8 लाख की लूट, SP ने पूछा- 'रात में क्यों खुला था'
बेतिया में लूट का आया CCTV फुटेज :सीसीटीवी कैमरे में लूट की पूरी वारदात कैद हो गई है. इस फुटेज के अनुसार बदमाश करीब 4 मिनट में बैंक से 8.77 लाख की लूट करते हैं और फिर बाइक से फरार हो जाते हैं. लूटपाट कर भागने के दौरान बदमाश बैंक कर्मियों को भी अपने साथ बैंक के गेट तक ले जाते दिखाई दिये हैं. गेट तक ले जाकर कर्मी को छोड़ देते हैं. यह घटना नरकटियागंज के हरदिया चौक स्थित फिनकेयर स्माल फाइनेंस बैंक की है.
बुधवार को करीब 8 लाख की हुई थी लूट : मालूम हो की फिनकेयर स्माॅल फाइनेंस बैंक से हथियार बंद अपराधियों ने 8 लाख 76 हजार 890 रुपये की लूट को अंजाम दिया था. अब पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुटी है.
CCTV खंगाल रही पुलिस :बेतिया एसपी अमरकेश डी ने बताया कि "सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही हैं. जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जाएगा. इसके लिए एक टीम बनाई गई है. अपराधी कहीं भी हो पुलिस उसे खोज निकालेगी".