बगहा: बगहा के रामनगर उप स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने पहुंचे दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए और पूरा अस्पताल परिसर रणभूमि में बदल गया. अस्पताल में लात-घूसों के साथ ईंट, पत्थर की बरसात होने लगी. मामला बढ़ता देख स्वास्थ्यकर्मियों और मरीजों में अफरा तफरी मच गई. घटना की जानकारी तुरंत ही अस्पताल प्रबंधन की तरफ से पुलिस को दी गई.
पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत:घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पंहुची, जिसके बाद मामला शांत हुआ. पुलिस को देखते ही हंगामा कर रहे सभी लोग वहां से फरार हो गए. इस मारपीट में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ का इलाज किया गया.
आपसी विवाद को लेकर मारपीट: दरअसल बरगजवा गांव में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. जिसके बाद दोनों पक्षों से घायल लोगों को रामनगर पीएचसी में इलाज कराने के लिए लाया गया. अस्पताल में चिकित्सक द्वारा अभी मरहम-पट्टी किया ही जा रहा था तभी दोनों पक्ष के लोग दुबारा आपस में भिड़ गए और अस्पताल को अखाड़े का मैदान बना दिया.