बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में जमीन को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, पुलिस ने मौके से जब्त किया बंदूक और बाइक - Motihari News

Land Dispute In Motihari: मोतिहारी में जमीन को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष द्वारा हथियारों से हमला कर दिया गया. जिसके बाद दूसरे पक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. जहां आवाज सुन आसपास के लोग वहां मौजूद हो गए. इस बीच हमलावर हथियार और एक बाइक छोड़कर फरार हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 24, 2023, 12:35 PM IST

मोतिहारी: बिहार में जमीन से जुड़े आपराधिक मामलों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आए दिन अलग-अलग जिलों से इस तरह की खबर सामने आ ही जा रही है. ताजा मामला मोतिहारी से सामने आ रहा है. जहां छतौनी थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. पहले तो दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक बहसबाजी होती रही, लेकिन बाद में दोनों पक्ष उग्र हो गए.

स्थानीय थाना में दिया आवेदन: इस दौरान एक पक्ष को लोगों ने हथियारों के साथ हमला कर दिया. वहीं, हंगामा होने पर ग्रामीण इकट्ठा हुए, जिसके बाद हमलावर हथियार और एक बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए. वहीं, सूचना पर पहुंची 112 की टीम ने मौके से हथियार और बाइक को जब्त कर लिया है. मामला छतौनी थाना क्षेत्र के बड़ा बरियारपुर गांव का बताया जा रहा है. घटना को लेकर बरियापुर के रहने वाले ललन सिंह ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है.

बाइक और बंदूक छोड़कर अपराधी फरार: इधर, ललन सिंह ने थाना में दिए आवेदन में बताया कि अपने बाबा के नाम की खतियानी जमीन पर लगे ईंख की कटाई को मजदूरों से करवा रहे थे. इसी दौरान पंकज सिंह अपने 8 लोगों के साथ मौके पर आया और ईख कटाई करने से रोकने लगा. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो वे लोग नहीं माने और हथियार के साथ हम पर हमला कर दिया. इस दौरान पॉकेट में रखा करीब चार हजार रुपए लूट लिया. ऐसे में हमने शोरगुल मचाना शुरू कर दिया. हमारी आवाज सुन आस पास के लोग जमा हो गए. जिसे देख पंकज सिंह अपने अन्य सहयोगियों के साथ बाइक और बंदूक छोड़कर फरार हो गया. फिर 112 को सूचना दी गई. पुलिस ने घटनास्थल से बाइक और बंदूक जब्त कर अपने साथ थाना पर ले गई.

"छतौनी थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. जहां से 112 की टीम को फोन कर इसकी सूचना दी गई थी. इस दौरान मौके पर पहुंची टीम ने घटनास्थल से एक बंदूक और बाइक जब्त किया है. जिसे थाना पर रखा गया है. फिलहाल बरियारपुर निवासी ललन सिंह की तरफ से एक आवेदन दिया गया है. जिसपर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है." - कंचन भास्कर, छतौनी थानाध्यक्ष, मोतिहारी.

इसे भी पढ़े- बेतिया में 9 धुर जमीन के लिए एक भाई की पीट-पीटकर हत्या, दूसरे की हालत नाजुक

ABOUT THE AUTHOR

...view details