बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bettiah Crime: आम तोड़ने के विवाद में भाई ने छोटे भाई की चाकुओं से गोदकर की हत्या, बीवी और बच्चे को भी किया लहुलुहान - बेतिया न्यूज

बेतिया में मीठे और रसीले आम के कारण दो भाईयों के बीच करवाहट पैदा हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी. इस शख्स ने भाई की पत्नी और बेटे को भी नहीं छोड़ा और उन्हें भी मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

बेतिया में भाई की चाकू से गोदकर कर हत्या
बेतिया में भाई की चाकू से गोदकर कर हत्या

By

Published : Jun 9, 2023, 8:13 AM IST

बेतियाः बिहार के बेतिया जिले से रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां महज आम के लिए हुए मामूली विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं इस घटना में छोटे भाई की पत्नी और उसका पुत्र भी गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःBettiah Crime News : भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग, दो महिला सहित 3 घायल

चाकू से गोदकर छोटे भाई की हत्याः पूरी घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के धोकरहां पंचायत के दुधा चतुरी गांव की हैं. जहां बच्चों के आम तोड़ने के विवाद में बड़े भाई ने चाकू से गोदकर अपने छोटे भाई की हत्या कर दी. इस विवाद में मृतक की पत्नी और 12 वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मझौलिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल हबीब मियां, पत्नी खुदेजा खातून और पुत्र समीर आलम को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने हबीब मियां को मृत घोषित कर दिया.

मामले की जांच में जुटी पुलिसः मृतक की घायल पत्नी और पुत्र समीर की स्थिति को चिंताजनक देखते हुए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. मृतक की पहचान दुधा चतुरी वार्ड नंबर 4 के रहने वाले 52 वर्षीय निवासी हबीब मियां के रूप में हुई है. इस मामले में मझौलिया इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॉर्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया है. पुलिस जांच में जुट गई है. अभी किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 महिलाओं को हिरासत में लिया है.

"शव को पोस्टमाॉर्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेजा गया है. मृतक की पत्नी और बेटा घायल है उनका इलाज चल रहा है. अभी कोई आवेदन नहीं मिला है. 2 महिलाओं को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ चल रही है"-अभय कुमार, थानाध्यक्ष, मझौलिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details