बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में बिहार-यूपी सीमा पर एक ट्रॉली नकली सीमेंट जब्त, कई जगहों पर पुलिस के छापे

Duplicate Cement In Bagaha: बगहा में एक ट्रॉली नकली सीमेंट जब्त किया गया है. जिसे धनहा थाना के सुपुर्द कर नकली सीमेंट बनाने और बेचने वालों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस मामले को लेकर पुलिस अभी रामनगर और नरकटियागंज में छापेमारी कर रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

बगहा में नकली सीमेंट जब्त
बगहा में नकली सीमेंट जब्त

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 5, 2023, 1:23 PM IST

बगहा: बिहार के बगहा में नकली सीमेंट बिक्री के लिए ले जाते समय पकड़ा गया है. जिसके बाद नकली सीमेंट कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि रामनगर से एक ट्रॉली पर बड़ी कंपनी के नकली सीमेंट की सैकड़ों बोरियां धनहा बिक्री के लिए भेजी जा रही थी. इसी दौरान सीमेंट कंपनी के अधिकारियों को इसकी भनक लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सीएफए कुमुद रंजन ने ट्रैक्टर ट्रॉली पर लदे सीमेंट की जांच की और बाद में धनहा थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दी गई.

नकली सीमेंट पुलिस ने किया जब्त: पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया और साथ ही दुकानदार समेत ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. इनके द्वारा दी गई जानकारी के बाद नरकटियागंज और रामनगर के कई हिस्सों में छापेमारी चल रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि नकली सीमेंट का भारी स्टॉक कई जगहों पर छुपाकर रखा गया है. सीमेंट कंपनी के सीएफए कुमुद कुमार ने बताया कि "गुप्त सूचना मिली थी की रामनगर में मेरी कंपनी के नामक से डुप्लीकेट सीमेंट बनाया जा रहा है. इसकी बिहार यूपी के सीमा क्षेत्र में इसकी सप्लाई धड़ल्ले से की जा रही है."

दुकानदार और ट्रैक्टर ड्राइवर से पूछताछ: छापेमारी कर धनहा के पास से ज्ञानेश्वर प्रसाद की दुकान के बाहर से ट्रॉली सीमेंट पकड़ कर थाने को सुपुर्द किया गया है. सीएफए ने बताया कि नकली सीमेंट बनाने वाले रामनगर के ज्ञानी जी और दुकानदार ज्ञानेश्वर प्रसाद एवं ट्रैक्टर ट्राली ड्राइवर पर एफआईआर किया गया है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह ने बताया कि "सीमेंट लदे एक ट्रेक्टर ट्रॉली को जब्त किया गया है. इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गई है, वरीय पदाधिकारियों के आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है."

पढ़ें-बेतिया: राइस मिल में बनता था नकली सीमेंट, पुलिस ने किया भंडाफोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details