बगहा: बिहार के बगहा में नकली सीमेंट बिक्री के लिए ले जाते समय पकड़ा गया है. जिसके बाद नकली सीमेंट कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि रामनगर से एक ट्रॉली पर बड़ी कंपनी के नकली सीमेंट की सैकड़ों बोरियां धनहा बिक्री के लिए भेजी जा रही थी. इसी दौरान सीमेंट कंपनी के अधिकारियों को इसकी भनक लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सीएफए कुमुद रंजन ने ट्रैक्टर ट्रॉली पर लदे सीमेंट की जांच की और बाद में धनहा थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दी गई.
नकली सीमेंट पुलिस ने किया जब्त: पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया और साथ ही दुकानदार समेत ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. इनके द्वारा दी गई जानकारी के बाद नरकटियागंज और रामनगर के कई हिस्सों में छापेमारी चल रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि नकली सीमेंट का भारी स्टॉक कई जगहों पर छुपाकर रखा गया है. सीमेंट कंपनी के सीएफए कुमुद कुमार ने बताया कि "गुप्त सूचना मिली थी की रामनगर में मेरी कंपनी के नामक से डुप्लीकेट सीमेंट बनाया जा रहा है. इसकी बिहार यूपी के सीमा क्षेत्र में इसकी सप्लाई धड़ल्ले से की जा रही है."