बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bagaha Crime: महावीरी जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच रोड़ेबाजी, पुलिस समेत छह लोग घायल - बगहा में महावीरी जुलूस

बगहा में महावीरी जुलूस में दो पक्षों के बीच रोड़ेबाजी हुई है. इस झड़प में कई लोग घायल हुए हैं. वहीं डीएम, एसडीएम और डीआईजी ने घटनास्थल पर पहुंचकर माहौल को शांत कराया. पढ़ें पूरी खबर...

बगहा में महावीरी जुलूस को दौरान उपद्रव
बगहा में महावीरी जुलूस को दौरान उपद्रव

By

Published : Aug 21, 2023, 8:30 PM IST

Updated : Aug 22, 2023, 12:37 PM IST

बगहा में महावीरी जुलूस को दौरान उपद्रव

बगहा:बिहार के बगहामें महावीरी झंडा जुलूस के दौरान दो पक्षों में जमकर हंगामा हुआ. इस झड़प में पत्रकार समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. बताया जाता है कि महावीरी झंडा का जुलूस बगहा से रतनमाला की तरफ जा रहा था. तभी अचानक कुछ उपद्रवी बाइक पर लाठियां बरसाने लगे और पत्थरबाजी करने लगे. इस घटना में पुलिस कर्मी और पत्रकार समेत करीब आधा दर्जन जख्मी हुए हैं. जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें: बहगा में पुलिस और ग्रमीण में झड़प, एक SI घायल

बगहा में महावीरी जुलूस को दौरान उपद्रव: जानकारी के अनुसार रतनमाला से महावीरी अखाड़ा समिति के तत्वावधान में महावीरी जुलूस निकाला जा रहा था. तभी रतनमाला के पास कुछ असामाजिक तत्वों ने जुलूस का विरोध किया. जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गये. इतने में दोनों पक्षों के बीच दनादन रोड़ेबाजी शुरू हो गई. इससे रतनमाला में स्थित तनाव पूर्ण हो गई. वहीं डीएम, एसडीएम और डीआईजी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं. फिलहाल घटना पर काबू पा लिया गया. प्रशासन मामले की छानबीन में जुट गई है.वहीं घटना किस वजह से हुई है उसके पीछे के कारणों का पता चल नहीं पा रहा है.

''हिंसक झड़प की खबर पर हमलोग यहां पहुंचे हैं. वास्तविक स्थिति और जो अफवाह फैलायी गयी उसमें दूर-दूर तक कोई समानता नहीं है. स्थिति पूरी से नियंत्रण में है. कुछ असमाजिक शरारती तत्वों द्वारा अफवाह फैलायी गयी. जिसके बाद थोड़ी-बहुत पत्थरबाजी हुई. उनलोगों को चिन्हित किया जा रहा है. एफआईआर कर कार्रवाई की जाएगी.''- दिनेश कुमार राय, डीएम, पश्चिमी चंपारण

पत्थरबाजी में पुलिसकर्मी घायल: घटना के बाद इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वहीं एसडीएम और डीएम समेत डीआईजी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. प्रशासन मामले की छानबीन में जुट गई है. बहरहाल दोनों पक्षों के बीच हुए झड़प पर काबू पा लिया गया है. घायल पुलिस कर्मी और लोगों को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. महावीरी झंडा जुलूस में झड़प के बाद रतनमाला में सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस कैंप कर रही है.

Last Updated : Aug 22, 2023, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details