बगहा:बिहार के बगहासे एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक नाबालिग का शव बरामद हुआ है. परिजनों ने नाबालिग लड़की की हत्या का आरोप चाची और उसकी बेटी पर लगाया गया है. उनका कहना है कि मोबाइल को लेकर हुए विवाद में नाबालिग की हत्या कर दी गई. फिलहाल सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है.
मोबाइल विवाद में नाबालिग की हत्या:मामला बगहा के वाल्मीकीनगर थाना अंतर्गत कदमहवा गांव का है. जहां मोबाइल विवाद में नाबालिग की संदिग्ध मौत हुई है. लड़की का शव घर के पास मौजूद आम के पेड़ के पास से मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा कि मृतक का 4 वर्षीय भाई अपने चाची के घर से उसका मोबाइल उठा ले आया था. जिसके बाद लड़की ने अपने चाची के घर जाकर मोबाइक को वापस से बेड पर रख दिया. इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. पहले तो चाची और उनकी बेटी ने जमकर पिटाई कर दी, जिससे नाबालिग की मौत हो गई.