बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोबाइल को लेकर झगड़े के बाद संदिग्ध हालत में मिली लड़की की लाश, मां बोली- चाची ने मेरी बेटी को मार डाला - ETV BHARAT BIHAR

Minor Murder in Bagaha: बगहा में नाबालिग की हत्या का मामला सामने आया है. जहां लड़की का शव घर के पास मौजूद आम के पेड़ के पास से मिला है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतक की मां ने आरोप लगाया है कि मोबाइल को लेकर हुए विवाद के कारण उसकी देवरानी ने मार डाला.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 1, 2023, 2:24 PM IST

बगहा:बिहार के बगहासे एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक नाबालिग का शव बरामद हुआ है. परिजनों ने नाबालिग लड़की की हत्या का आरोप चाची और उसकी बेटी पर लगाया गया है. उनका कहना है कि मोबाइल को लेकर हुए विवाद में नाबालिग की हत्या कर दी गई. फिलहाल सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है.

मोबाइल विवाद में नाबालिग की हत्या:मामला बगहा के वाल्मीकीनगर थाना अंतर्गत कदमहवा गांव का है. जहां मोबाइल विवाद में नाबालिग की संदिग्ध मौत हुई है. लड़की का शव घर के पास मौजूद आम के पेड़ के पास से मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा कि मृतक का 4 वर्षीय भाई अपने चाची के घर से उसका मोबाइल उठा ले आया था. जिसके बाद लड़की ने अपने चाची के घर जाकर मोबाइक को वापस से बेड पर रख दिया. इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. पहले तो चाची और उनकी बेटी ने जमकर पिटाई कर दी, जिससे नाबालिग की मौत हो गई.

पड़ोसियों को भी बनाया नामजद:इधर, मृतका की मां सरिता देवी ने अपने भाई की पत्नी और उसके बेटी समेत अन्य दो पड़ोसियों को नामजद आरोपी बनाते हुए आवेदन दिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के जांच में जुटी है.

"पूछताछ के क्रम में यह जानकारी मिली है कि मृतका अपने चाची के मोबाइल से बात कर रही थी. जिसके बाद उसकी चाची ने मृतका की मां से शिकायत किया की उसके मोबाइल का रिचार्ज यह बात कर के खत्म कर दे रही है. लिहाजा मां और बेटी के बीच जमकर झगड़ा हुआ. ऐसे में जब मां खेत पर गई तो बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है." - विजय प्रसाद राय, वाल्मीकीनगर थानाध्यक्ष.

इसे भी पढ़े-Bettiah Crime : बेतिया में नवविवाहिता की हत्या कर शव जलाया, पंचायती कर मामले को किया गया रफा-दफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details