मोतिहारीःबिहार के मोतिहारी में इंडेन सिलेंडर से लदा ट्रक की चोरी के महज दो घंटे के भीतर पुलिस ने बरामद कर लिया है. घटना पकड़ीदयाल अनुमंडल कार्यालय के पास की है. जहां चोर ट्रक को लेकर फरार हो गया था. चालक ने फौरन इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गई. उसके बाद पुलिस ने एनएच पर जांच बढ़ा दी. पुलिस कार्रवाई करते हुए चकिया थाना क्षेत्र से सिलेंडर लदा ट्रक बरामद कर अक अपराधी को दबोच लिया.
ये भी पढ़ें:Motihari Crime: मोतिहारी में डकैतों का तांडव, महिला वार्ड सदस्य को घायल कर लूटे लाखों के गहने और रुपये
मोतिहारी में सिलेंडर लदा ट्रक चोरी: घटना के संबंध में बताया जाता है कि ड्राइलर रसोई गैस लदा ट्रक मोतिहारी से शिवहर जिला के पिपराढ़ी एजेंसी लेकर जा रहा था. पकड़ीदयाल में ट्रक ड्राइवर सरोज कुमार यादव अनुमंडल गेट के पास गाड़ी लगाकर नास्ता करने गया. तभी चोर ट्रक लेकर भागने लगा. नास्ता कर रहा ड्राइवर सरोज कुमार ने शोर मचाया लेकिन तबतक चोर तेजी से ट्रक लेकर भागा. ड्राइवर ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना और जिला के वरीय अधिकारियों को दी. उसके बाद एनएच पर जांच बढ़ा दी.
बाजार समिति गेट के पास ट्रक बरामद: चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में चकिया थाना की पुलिस ने बाजार समिति गेट के पास से ट्रक को बरामद कर लिया और एक अपराधी को गिरफ्तार किया. अपराधी की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का रहने वाला कन्हैया यादव के रूप में की गई है.
"चोरी हुए गैस लदे वाहन को महज दो घंटे में बरामद कर एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इंडियन ऑयल कम्पनी के एक ट्रक के पकड़ीदयाल अनुमंडल गेट से चोरी हो जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना के बाद पूरे जिला को अलर्ट कर दिया गया. पुलिस बाजार समिति गेट के पास से ट्रक को बरामद कर लिया और एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया."- -कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी