बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News: फंसाने की नीयत से दर्ज कराया था लूट का केस, चालाकी नहीं आया काम, सीएसपी दंपति गिरफ्तार - ईटीवी भारत न्यूज

मोतिहारी में लूट का झूठा केस दर्ज कराने का मामला सामने आया है. पुलिस ने सीएसपी संचालक दंपति को गिरफ्तार कर लिया है. घटना रक्सौल थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने लूट के दो लाख बारह हजार रुपया बरामद भी कर लिया. पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में सीएसपी संचालक दंपती गिरफ्तार
मोतिहारी में सीएसपी संचालक दंपती गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 7, 2023, 11:04 PM IST

मोतिहारीःबिहार को मोतिहारीमें सीएसपी संचालक दंपति को लूट का झूठा मुकदमा दर्ज कराना महंगा पड़ गया. जांच में लूट का झूठा केस दर्ज कराने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, अपने प्रतिद्वंद्वी सीएसपी संचालक को फंसाने के नीयत से दंपती ने झूठा केस दर्ज कराने का षड्यंत्र रचा था. लेकिन दंपती की चलाकी काम नहीं आई. पुलिस ने लूट के दो लाख बारह हजार रुपया बरामद कर लिया.

ये भी पढ़ें:Loot In Motihari: फाइनेंसकर्मी से लूटपाट, भागने के दौरान पैर में मार दी गोली

मोतिहारी में लूट का झूठा केस:एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि हरनाही गांव के रामविनय शर्मा और उनकी पत्नी ने सीएसपी का पैसा लूट लेने का आवेदन दिया था. जिसमें तीन लोगों को आरोपित किया गया था. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने जांच की. जांच में यह बात सामने आई कि पैसा का गबन करने के नीयत से कटगेनवा चौक के सीएसपी संचालक अमोल कुमार को फंसाने के लिए झूठा मुकदमा किया गया है. सख्ती से पूछताछ के बाद वादी के ससुराल से कथित लूट का दो लाख बारह हजार रुपया बरामद कर लिया गया है. पुलिस दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

सीएसपी संचालक दंपति गिरफ्तार:घटना के संबंध में बताया जाता है कि हरनाही के रहने वाले रामविनय शर्मा और उनकी पत्नी अंतिमा कुमारी कटगेनवा चौक पर बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी का संचालन करते हैं. सीएसपी का लाइसेंस अंतिमा कुमारी के नाम पर हरनाही गांव के लिए मिला था. उसी गांव के अमोल कुमार ने दूसरे बैंक का सीएसपी को खोल लिया. उसके बाद दोनों सीएसपी संचालक के बीच तनाव होने लगा. इसी बीच दोनों पति पत्नी ने अमोल को झूठा केस में फंसाने का षड्यंत्र रचा और रक्सौल थाना में केस दर्ज कराया.

लूट का रुपये बरामद: बताया जाता है कि दर्ज मुकदमा में तीन लोगों को आरोपित करते हुए बताया गया कि पति-पत्नी बाइक से मंगलवार के शाम को इलाज कराने जा रहे थे. उसी दौरान कन्ना ढ़ाला के पास तीन अपराधियों ने चाकू और पिस्तौल के बल पर मारपीट करके रुपया लूट लिया. लूटपाट करने में एक अमोल कुमार भी था. पुलिस ने घटना की जब तफ्तीश की तो मामला झूठा निकला. उसके बाद पुलिस ने जब रामविनय शर्मा और उसकी पत्नी अंतिमा कुमारी से कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने षड्यंत्र रचे जाने का खुलासा किया. पुलिस ने रामविनय शर्मा के ससुराल से दो लाख 12 हजार रुपया बरामद कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details