बेतिया में एटीएम काटकर पैसे उड़ाये. बेतिया:बेतिया के मझौलिया में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा. मझौलिया में बेखौफ चोरों ने एटीएम काटकर पैसे गायब कर सनसनी मचा दी. पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए बेखौफ चोरों ने बुधवार की देर रात अहवर शेख पंचायत के पासवान चौक स्थित इंडिकैश एटीएम को गैस कटर से काटकर 2 लाख 74 हजार रुपये उड़ाकर भाग खड़े हुए. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
इसे भी पढ़ेंः Bettiah News: बेतिया में पड़ोसी के घर लटकी मिली लड़की की लाश, परिजन बोले- 'घर से बुलाकर ले गए और मार डाला'
कैसे दिया घटना को अंजाम: घटना की सूचना मिलते ही मझौलिया थानाध्यक्ष अभय कुमार मौके पर पहुंचे. वहां पर उपस्थित लोगों से पूछताछ की. फ्रेंचाइजी के आनंद कुमार ने बताया कि घटना बीती रात्रि लगभग 2:00 बजे की है. अज्ञात चोरों द्वारा गैस कटर की सहायता से एटीएम काट कर वारदात को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि नकाबपोश अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.
"इंडिकैश एटीएम में कुल 4 लाख रुपये थे. जिसमें ग्राहकों द्वारा 1 लाख 26 हजार रुपये निकासी की गई थी. शेष बचे 2 लाख 74 हजार रुपये अज्ञात चोरों ने गैस कटर की सहायता से बोल्ट बॉक्स काटकर चुरा लिया. अनुसंधान शुरू कर दिया गया है."- अभय कुमार, मझौलिया थानाध्यक्ष
पुलिस कर रही जांचः एटीएम को गैस कटर से काटकर पैसे उड़ाने के मामले की जानकारी होते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. लोगों का कहना था कि इस पूरी प्रक्रिया में काफी वक्त लगा होगा लेकिन फिर भी गश्ती पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. ऐसे में लोग गश्ती पुलिस की मौजूदगी पर सवाल उठा रहे हैं. पुलिस बैंक के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है. लेकिन फुटेज में सभी बदमाश नकाब में नजर आ रहे हैं. ऐसे में बदमाशों को शिनाख्त करने में परेशानी हो रही है.