बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में अपराधियों ने व्यवसायी की दुकान पर की फायरिंग, पुलिस ने दो को दबोचा - Firing In Bettiah

Criminals Arrested In Bettiah: बेतिया में एक व्यवसायी को रंगदारी नहीं देना महंगा पड़ गया. अपराधियों ने व्यवसायी के दुकान पर फायरिंग कर दी. वहीं, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 12, 2024, 6:04 PM IST

बेतिया: बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. इस बीच पुलिस लगातार कार्रवाई तो कर रही है, लेकिन इसके बावजूद अपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा मामला बेतिया से सामने आ रहा है. जहां एक व्यवसायी को रंगदारी नहीं देना महंगा पड़ गया है.

व्यवसायी के दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग:मिली जानकारी के अनुसार, बेतिया में बाइक पर सवार दो अपराधियों ने खाद व्यवसायी की दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए. फायरिंग के बाद से खाद व्यवसायी का पूरा परिवार डरा हुआ है. वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को हिरासत में ले लिया है.

3 दिन पहले फोन कर मांगी रंगदारी:घटना चनपटिया के चूहड़ी गांव की है. जहां अपराधियों ने फोन कर 3 दिन पहले मुन्ना शाह से दो लाख की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने व्यवसाई की दुकान पर आज ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: बताया जा रहा कि अपराधियों ने लगभग तीन राउंड फायरिंग की है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने मौके से एक खोखा भी बरामद किया है. सीडीपीओ महताब आलम घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रहे हैं.

पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई:वहीं व्यावसाई कामेश्वर शाह ने बताया है कि तीन दिन से अपराधी फोन पर रंगदारी मांग रहे थे. नहीं देने पर आज अपराधियों ने दुकान पर फायरिंग की है. घटना के बाद से हमारे परिवार में खौफ और दहशत का माहौल है. परिवार घर से निकलना नहीं चाह रहा है. व्यवसायी ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

"अपराधियों ने खाद व्यवसायी की दुकान पर फायरिंग की थी. इस मामले में हमारी टीम ने कार्रवाई करते हुए अपराधियों की पहचान कर ली है. हम दो अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं." - अमरकेश डी, बेतिया एसपी

इसे भी पढ़े- भोजपुर में फिल्मी अंदाज में घेर कर बीजेपी नेता पर फायरिंग, बाइक से आए बदमाशों ने चलाई दनादन गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details