बेतिया में जमीन विवाद में सात वर्षीय बच्चे की हत्या बेतिया:बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में सात वर्षीय बच्चे की हत्या कर दी गई. घटना नौतन थाना क्षेत्र के धुमनगर नोनीअरवा टोला वार्ड नंबर 9 की है. जहां दो भाईयों के बीच चल रहे जमीन विवाद को लेकर झड़प हो गई. इसी दौरान एक सात वर्षीय बच्चे को चाकू लग गई. जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने बच्चे को जीएमसीएच लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- सहरसाः दादा से चल रहा था जमीन विवाद, 8 वर्षीय पोते की गोली मारकर हत्या
जमीन विवाद में बच्चे की हत्या: घटना के संबंध में बताया जाता है कि नौतन थाना क्षेत्र धुमनगर नोनीअरवा टोला वार्ड नंबर 9 निवासी संजय राम और उनके भाई पन्नालाल राम के बीच जमीनी विवाद चल रहा है. दोनों भाईयों में दरवाजे पर मोटरसाइकिल लगाने को लेकर विवाद शुरू हो गया. जिसमें पन्नालाल राम और उनकी पत्नी संतोषी देवी ने संजय राम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े. इसी बीच संजय राम का 7 वर्षीय पुत्र शालू कुमार अपने पिता के पास दौड़े-दौड़े गया. तभी संतोषी देवी, उसके पुत्र विकास और विवेक ने शालू कुमार पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें 7 वर्षीय शालू कुमार के सिर और गले पर गंभीर चोट लग गई.
दो भाई के झगड़े में बच्चे की मौत: परिजनों ने आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से बच्चे को जीएमसीएच लेकर आए. जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही नौतन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. नौतन थाना अध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि मृत बच्चे की पहचान नौतन थाना क्षेत्र के धुमनगर नोनीअरवा टोला वार्ड नंबर 9 निवासी संजय राम के 7 वर्षीय पुत्र शालू कुमार के रूप में हुई है. परिजनों के आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
"मृत बच्चे की पहचान नौतन थाना क्षेत्र के धुमनगर नोनीअरवा टोला वार्ड नंबर 9 निवासी संजय राम के 7 वर्षीय पुत्र शालू कुमार के रूप में हुई है. परिजनों के आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई की जा रही है."-खालिद अख्तर, नौतन थानाध्यक्ष