बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Must Watch : 10 सेकेंड में महिला के गले से छू मंतर हुई गोल्ड चेन, झपटकर ले उड़े स्नेचर्स - Bettiah CCTV Video

बिहार के बेतिया में दिन दहाड़े चेन स्नेचिंग की वारदात से पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. महिला के गले से चेन छीनकर स्नेचर्स आराम से फरार हो गए. इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 14, 2023, 7:28 PM IST

बेतिया में सोने की चेन ले उड़े चेन स्नेचर्स

बेतिया: बिहार के बेतिया में नगर थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े एक महिला के गले से चेन छीन ली गई. चेन स्नेचर्स ने बाइक से इस वारदात को अंजाम दिया. महिला कुछ समझ पाती तब तक चेन स्नेचर्स गले में पहने सोने की चेन को झपट चुके थे. छीना-छपटी में उसके गले में खरोंच भी लग जाती है. महिला अवाक हो कर ये देखती रह गई. इसका वीडियो सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हो गया.

ये भी पढ़ें- Boat Capsized in Bihar : 'रस्सी के सहारे नाव से नदी पार कर रहे थे'.. बागमती नदी में डूबी नाव, 30 बच्चे सवार थे.. कई लापता

महिला के गले से छीनी सोने की चेन: वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला सड़क पर आगे से बच्चों के साथ आ रही है. दूसरी ओर से बाइक पर सवार दो लड़के महिलाओं का आता हुआ देखकर किनारे बाइक रोककर खड़े हो जाते हैं. महिलाओं को लगता है कि जगह नहीं होने की वजह से रुके लेकिन जैसे ही वो महिला उसकी हाथों की पहुंच तक पहुंचती है तुरंत ही गले से चेन छपट लेते हैं और बाइक लेकर फरार हो जाते हैं.

दिनदहाड़े वारदात : ये पूरा घटना क्रम पद्मा नगर के सुप्रिया सिनेमा रोड का है. दोपहर करीब पौने दो बजे के आसपास की है. महिला बच्चों को स्कूल से लेकर घर लौट रही थी तभी इस वारदात को अंजाम दिया गया. चेन स्नैचर्स बाइक लेकर छावनी की ओर फरार हो गए. बाइक चला रहे बदमाश ने हेलमेट पहन रखा था और पीछे बैठे शख्स ने मास्क पहन रखा था. इससे उनकी पहचान नहीं हो पाई है.

सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई चेन स्नेचिंग : पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर बाइक की पहचान कर रही है. पीड़ित महिला ने बताया कि सोने की चेन की कीमत लगभग 75 हजार रुपए के आसपास होगी. इस बावत नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि एक महिला से छीनने की जानकारी मिली है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details