पश्चिम चंपारण (बगहा) :बिहार के बगहा में युवक का शव बरामद हुआ है. रामनगर में 5 दिनों से लापता इलेक्ट्रीशियन तबरेज का शव मिला है. रिहायशी इलाके के एक कैंपस में शव मिलने से सनसनी फैल गई है. सूचना के बाद रामनगर SDPO नन्दजी प्रसाद खुद घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. फिलहाल गांव में स्थिति तनावपूर्ण है और लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें - Murder In Bettiah: पंच की भाला घोंपकर हत्या, बदमाशों ने खेत में फेंका शव
बगहा में लापता युवक का शव मिला :रामनगर थाना क्षेत्र के सबेया पंचायत के वार्ड संख्या 8 में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. बदबू फैलने पर ग्रामीणों को शक हुआ. पास जाकर देखा तो शव पड़ा था. शव देखने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मृतक का शव सबेया निवासी इम्तियाज खान के कैम्पस स्थित गड्ढे से बरामद हुआ है.
गड्ढे से शव बरामद कर जांच में जुटी पुलिस : सूचना के बाद रामनगर थाना के एस.आई. उमाशंकर मांझी और प्रभात समीर घटना स्थल पर पहुंचे. शव को गड्ढे से बाहर निकलवाने के साथ पूछताछ शुरू कर दी. दरअसल इलेक्ट्रीशियन तबरेज कुछ दिनों से गायब था जिसकी तलाश में परिजन जुटे हुए थे. तभी आज शव मिलने की सूचना पर उसकी शिनाख्त की गई.