बेतिया: बिहार में शिक्षा विभाग द्वारा जारी छुट्टियों की लिस्ट को लेकर एक बार फिर से विवाद बढ़ गया है. ताजा मामला बिहार के बेतिया से सामने आ रहा है. जहां विभाग ने एक साथ 6 शिक्षकों को नोटिस भेजा है. साथ ही 24 घंटे के अंदर जवाब नहीं देने पर नौकरी से बर्खास्त करने और प्राथमिकी दर्ज करने की भी बात कही गई है. बताया जा रहा कि शिक्षकों द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप में छुट्टी को लेकर चैट किया जा रहा था.
प्राथमिकी का भी सामना करना पड़ सकता:मिली जानकारी के अनुसार, बेतिया के आधा दर्जन शिक्षकों पर विभाग ने प्राथमिकी दर्ज करने और नौकरी से बर्खास्त करने को लेकर नोटिस जारी किया है. सभी से 24 घंटे के अंदर नोटिस का जवाब देने को कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर उन्हें प्राथमिकी का भी सामना करना पड़ सकता है.
छुट्टी तालिका को लेकर किया चैट:बता दें कि शिक्षकों द्वारा अपने व्हाट्सएप ग्रुप में छुट्टी तालिका को लेकर चैट किया जा रहा था. जहां विभाग द्वारा जारी छुट्टी तालिका को कही से जायज नहीं बताया गया था. ऐसे में किसी तरह यह जानकारी विभाग के अधिकारी तक पहुंच गई, जिसके बाद से उनकी नौकरी खतरे में पड़ गई है. यह नोटिस जिला के शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी योगेश कुमार द्वारा जारी किया गया है.