बिहार

bihar

ETV Bharat / state

व्हाट्सएप ग्रुप में छुट्टी पर चैट करना शिक्षकों को पड़ा भारी, भेजा गया नोटिस, 24 घंटे में स्पष्टीकरण नहीं देना पर दर्ज होगी प्राथमिक - बेतिया न्यूज

Teacher Received Notice In Bettiah: बेतिया में व्हाट्सएप ग्रुप पर छुट्टियों को लेकर बात करने के कारण कई शिक्षकों को नेटिस भेजा गया है. साथ ही 24 घंटे के अंदर उनसे नोटिस का जवाब देने को कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर विभाग द्वारा उनपर प्राथमिकी दर्ज करने का फरमान जारी कर दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 1, 2023, 1:26 PM IST

बेतिया: बिहार में शिक्षा विभाग द्वारा जारी छुट्टियों की लिस्ट को लेकर एक बार फिर से विवाद बढ़ गया है. ताजा मामला बिहार के बेतिया से सामने आ रहा है. जहां विभाग ने एक साथ 6 शिक्षकों को नोटिस भेजा है. साथ ही 24 घंटे के अंदर जवाब नहीं देने पर नौकरी से बर्खास्त करने और प्राथमिकी दर्ज करने की भी बात कही गई है. बताया जा रहा कि शिक्षकों द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप में छुट्टी को लेकर चैट किया जा रहा था.

प्राथमिकी का भी सामना करना पड़ सकता:मिली जानकारी के अनुसार, बेतिया के आधा दर्जन शिक्षकों पर विभाग ने प्राथमिकी दर्ज करने और नौकरी से बर्खास्त करने को लेकर नोटिस जारी किया है. सभी से 24 घंटे के अंदर नोटिस का जवाब देने को कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर उन्हें प्राथमिकी का भी सामना करना पड़ सकता है.

छुट्टी तालिका को लेकर किया चैट:बता दें कि शिक्षकों द्वारा अपने व्हाट्सएप ग्रुप में छुट्टी तालिका को लेकर चैट किया जा रहा था. जहां विभाग द्वारा जारी छुट्टी तालिका को कही से जायज नहीं बताया गया था. ऐसे में किसी तरह यह जानकारी विभाग के अधिकारी तक पहुंच गई, जिसके बाद से उनकी नौकरी खतरे में पड़ गई है. यह नोटिस जिला के शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी योगेश कुमार द्वारा जारी किया गया है.

विभाग की छवि को धूमिल करने की कोशिश: इसमें यह लिखा गया है कि आप सभी दूसरे शिक्षकों को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं. साथ ही शांति व्यवस्था को भंग किया जा रहा हैं. आप सभी प्रशासनिक पदाधिकारी के विरुद्ध षड्यंत्र रचे हैं. विभाग की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं. आप लोगों ने अनुशासनहीनता एवं उदंडता की घोर प्रकाष्ठा को पार कर दिए हैं. ऐसे में आप लोगों के ऊपर कार्रवाई क्यों नहीं की जाए. इसका 24 घंटे के अंदर कारण बताएं. आपके ऊपर प्राथमिक दर्ज करते हुए आपको नौकरी से बर्खास्त क्यों नहीं किया जाए.

यह है वे 6 शिक्षक: गौरतलब हो कि यह नोटिस जिले में कार्यरत शिक्षिका मीना कुमारी, ज्योति कुमारी, शिक्षक अमूल्य प्रताप, सद्दाम हुसैन, रूपेश गोपाल और शिक्षिका रूबा खातून पर जारी हुआ है. पश्चिम चंपारण के बेतिया में शिक्षा विभाग द्वारा इस नोटिस से जिले में शिक्षकों के बीच भय और दहशत का माहौल है.

इसे भी पढ़े-'आजादी के बाद पहली बार स्कूलों में दो कैलेंडर जारी', सरकारी विद्यालय में छुट्टी पर सुशील मोदी का तंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details