बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला, ग्रामीणों ने फेंका खौलता पानी

Attack On Police In Motihari: मोतिहारी के एक गांव में वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस घटना में तुरकौलिया थानाध्यक्ष अनिल कुमार समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

मोतिहारी में पुलिस पर हमला
मोतिहारी में वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 25, 2023, 6:53 AM IST

मोतिहारीःपूर्वी चंपारण जिला के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बिजुलपुर पंचायत के चैनपुर गांव में ग्रामीणों ने वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमलाकर दिया. जिस घटना में तुरकौलिया थानाध्यक्ष अनिल कुमार समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी चोटिल हो गए. ग्रामीणों के हमले के बीच पुलिस ने चार हमलावरों को खदेड़कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.

मोतिहारी में पुलिस टीम पर हमला:इधर घटना में घायल सभी पुलिसकर्मियों का इलाज सीएचसी तुरकौलिया में किया गया. इस मामले में थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने खुद के लिखित बयान पर एफआईआर दर्ज की है. मिली जानकारी के अनुसार तुरकौलिया थानाध्यक्ष अनिल कुमार बीती रात दारोगा श्याम कुमार राय, महिला दारोगा वेधा भारती और दारोगा सुबोध कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मियों के साथ चैनपुर गांव में कोर्ट के वारंटी नवल किशोर सिंह को गिरफ्तार करने गए थे.

वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला: गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने नवल किशोर सिंह के घर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस टीम पर नवल किशोर सिंह, कृष्णा कुमार, जमादार भगत, भीखम सिंह, रंजन कुमार, पिंकी कुमारी, रामावती देवी, रामसखी देवी, ललिता देवी, शमी देवी, नीलम कुमारी, श्रीराम कुमार सहित कई अन्य अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया.

पुलिस पर फेंका खौलता पानी:इस दौरान घर के अंदर से खौलता पानी पुलिस टीम पर फेंका गया. उसके बाद घर से निकल कर लोगों ने लाठी-डंडा और लोहा के रड से पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें थानाध्यक्ष अनिल कुमार सहित तीन दारोगा और दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. जख्मी पुलिसकर्मियों ने इतना होने के बावजूद चार हमलावरों को खदेड़ कर पकड़ लिया. जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

"कोर्ट से जारी वारंट के वारंटी को गिरफ्तार करने पुलिस टीम के साथ चैनपुर गांव गए थे. जहां लोगों ने हमला कर दिया. चार हमलावर नवल किशोर सिंह, कृष्णा कुमार, जमादार भगत और श्रीराम कुमार को गिरफ्तार कर थाना लाया गया, जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है. साथ ही अन्य हमलावर की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है."- अनिल कुमार, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर

पढ़ें:पटना में पुलिस टीम पर हमला, अतिक्रमण खाली करवाने गए थे दानापुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details