पश्चिम चंपारण (बेतिया) : बिहार में एक बार फिर से पुलिस पर हमला हुआ है. इस बार अपराधियों ने बेतिया में पुलिस को निशाना बनाया. जानकारी के अनुसार, शिकारपुर थाना क्षेत्र के पीपरा गांव में पहुंची पुलिस की 112 टीम पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया. हमले में उनका टैब तोड़ दिया गया. हमलावारों पुलिस के साथ हाथापाई करते हुए उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया.
बेतिया में पुलिस पर हमला :हालांकि 112 टीम की सूचना पर पहुंची शिकारपुर थाने की पुलिस ने मौके पर मौजूद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों की पहचान नरकटियागंज के पीपरा गांव निवासी हरिराज राम और अजय राम के रूप में की गयी है. वहीं इस मामले में 112 टीम के एएसआई भुपेंद्र कुमार ने शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है.
क्या है पूरा मामला :पीपरा गांव निवासी बूनीलाल राम ने बताया कि वह शिकारपुर थाना में चौकीदार के पद पर कार्यरत हैं. मंगलवार की रात उसका पुत्र साहेब राम घर आ रहा था. पुरानी रंजिश की वजह से हरिराज राम, अजय राम के साथ 20-25 की संख्या में लोग घेर लिए और मारपीट करने लगे. वह किसी तरह भागकर अपने घर पहुंचा. उसके बाद सभी लोग लाठी डंडे से लैस होकर घर पर पहुंचे और मारपीट करने लगे. छुड़ाने के क्रम में उसको भी चोटें आई. उसके बाद उसने 112 नंबर पर डायल कर शिकायत की.
''सूचना पर जब हमारी टीम घटनास्थल पर पहुंची, तो चौकीदार एवं उसके पुत्र को आरोपी पीट रहे थे. पुलिस गाड़ी को देखते ही सभी हमालवर एकजुट होकर पुलिस पर ही हमला कर दिये. हमलावरों में शामिल आरोपितों ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया. यही नहीं टैब को लाठी से मारकर तोड़ दिया.''-भुपेंद्र कुमार,112 टीम के एएसआई