बेतिया: जिले के गौनाहा प्रखंड अंतर्गत जमुनिया के देवनगर गांव स्थित खेल मैदान में पीवाईसीसी 2021 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच गबनाहा और प्रसंडा के बीच खेला गया. टाॅस हारकर गबनाहा की टीम ने सोलह ओवर में 6 विकेट खोकर 209 रन बनाया. वहीं, प्रसंडा की टीम 12 ओवर में 78 रन पर ही सिमट गई.
बेतिया में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, फाइनल मैच में गबनाहा की टीम ने मारी बाजी
बेतिया के गौनाहा प्रखंड में पीवाईसीसी 2021 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. फाइनल मैच में गबनाहा ने प्रसंडा की टीम को 131 रन से हराकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया.
गबनाहा की टीम ने मारी बाजी
वहीं, इस प्रदर्शन करते हुए कैप्टन शिव कुमार ने 53 बाॅल पर 6 छक्के और 7 चौके की मदद से 124 रन बनाया. 210 रनों का पीछा करने उतरी प्रसंडा की टीम ने 12 ओवर में 78 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. गबनाहा ने एकतरफा हुए मैच को 131 रनों से जीतते हुए शील्ड पर कब्जा जमा लिया. वहीं, मैच में मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षक छट्ठू महतो, दोमाठ मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार, मुखिया प्रत्याशी बिक्की कुमार संयुक्त रूप से विजेता और उपविजेता टीम को शील्ड और मेडल पहनाकर सम्मानित किया. साथ ही मैंन ऑफ द मैच और सीरीज कैप्टन शिव कुमार को दिया गया.
हर गांव की गली में खेला जाता है क्रिकेट
मुख्य अतिथि ने कहा कि क्रिकेट लोकप्रिय खेल है, जो हर गांव की गली में खेला जाता है. टूर्नामेंट के आयोजन से खिलाड़ियों को प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है. टूर्नामेंट के सफल आयोजनकर्ता ग्रीषदेव कुमार ने कहा कि बहुत जल्द उनके सहयोगियों की मदद से डियूज बाॅल से एक टूर्नामेंट का आयोजन कराया जाएगा. जिसके लिए सभी क्षेत्रीय टिम तैयारी शुरू कर दें.