बेतिया: लॉकडाउन के बीच जिले के नरकटियागंज के चेगौना गांव में क्रिकेट मैच आयोजित किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. मैच का उद्घाटन स्थानीय नेता और समाजसेवी मिथलेश तिवारी ने किया. उसके बाद सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. सैकड़ों की संख्या में लोग मैच देखने भी पहुंचे थे. लेकिन उनके चेहरे से मास्क नदारद थे. प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी. अब इसका फोटो और वीडियो जिले में तेजी से वायरल हो रहा है.
बेतिया: लॉकडाउन के बीच हुआ क्रिकेट मैच, सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां - Bettiah news
लॉकडाउन के दौरान नरकटियागंज में क्रिकेट मैच खेला गया. इसे देखने सैकड़ों दर्शक भी पहुंचे. लेकिन पुलिस-प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी.
प्रशासन पर उठ रहे सवाल
फोटो और वीडियो वायलर होने के बाद प्रशासन पर सवाल खड़े होने लगे हैं. एक तरफ जिले की पुलिस लॉकडाउन में लगातार गश्ती करने का दावा कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती रहीं और उसे पता तक नहीं चला.
31 मई तक लॉकडाउन
बता दें कि बिहार सहित पूरा देश कोरोना महामारी से परेशान है. प्रदेश के सभी जिलों में वायरय का प्रकोप दिखने लगा है. यह पूरे प्रदेश में तेजी से अपना पैर पसार रहा है. इसके रोकथाम के लिए करीब दो महीने से पूरा देश लॉकडाउन है. जो कि 31 मई तक जारी रहेगा. लेकिन इस तरह लॉकडाउन का उल्लंघन कर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती रही हो सरकार का प्रयास बेनतीजा साबित होगा.