बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: पिपरासी प्रखंड में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

पिपरासी प्रखंड स्थित मंझरिया खास गांव में युवा सेवा समिति द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मैच में कटाई भरपुरवा की टीम ने 15 ओभर में 7 विकेट खो कर 109 रन बना मैच के साथ शील्ड पर भी कब्जा कर लिया.

Cricket competition organized
Cricket competition organized

By

Published : Mar 30, 2021, 1:37 PM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर):पिपरासी प्रखंड स्थित मंझरिया खास गांव में युवा सेवा समिति द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके तहत फाइनल मैच का उद्घाटन प्रमुख यशवंत नारायण यादव और जिला पार्षद मनोज कुशवाहा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. कमेटी के अध्यक्ष शैलेश कुशवाहा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था. इसमें बोधिछपरा और कटाई भरपुरवा ने फाइनल में जगह बनाया लिया.

फाइनल मुकाबले में बोधिछपरा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में आठ विकेट खो कर 108 रन बनाया. इसके जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी कटाई भरपुरवा की टीम ने 15 ओवर में 7 विकेट खो कर 109 रन बना मैच के साथ शील्ड पर भी कब्जा कर लिया. इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मों कैफ को मैन ऑफ मैच से सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें:गोपालगंज में खेला गया खूनी खेल, 9 लोग गंभीर रूप से घायल

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख ने कहा कि ऐसे प्रतियोगिता अक्सर होनी चाहिए. खेल प्रतियोगिता से आपसी भाईचारा में वृद्धि होती है. एक दूसरे गांव के बच्चों से मुलाकात होती है और संपर्क भी बढ़ता है. वहीं, जिला पार्षद ने कहा कि खेल प्रतियोगिता में अगर पूरे प्रखंड में कोई आयोजन हो और उनकी आवश्यकता हो तो उन्हें जरूर याद करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details