बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पश्चिमी चंपारण: चनपटिया में सीपीएल क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन - west champaran

कोरोना के बाद अब खेल प्रतियोगिता की शुरूआत हो चुकी है. पश्चिमी चंपारण के चनपटिया में चनपटिया प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया.

खेल प्रतियोगिता
खेल प्रतियोगिता

By

Published : Feb 22, 2021, 2:30 PM IST

पश्चिमी चंपारण: जिले में चनपटिया टाउन क्रिकेट क्लब की ओर से चनपटिया प्रीमियर लीग (सीपीएल) क्रिकेट का आयोजन एफसीआई के मैदान में किया गया. इस प्रतियोगिताका उदघाट्न चनपटिया से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अभिषेक रंजन ने फीता काटकर किया. इस दौरान टाउन क्लब के सभी सदस्यगण एवं अतिथिगण उपस्थित रहे.

खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया

इस अवसर पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अभिषेक रंजन ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. साथ ही जीवन में खेल के द्वारा सामंजस्य किस प्रकार बनाया जा सकता है. इसके विषय में भी बताया. वही बनकट पुरैना निवासी नूर आलम ने कहा कि खेल के माध्यम से सामाजिक, मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य को अच्छा एवं सौहार्दपूर्ण बनाया जा सकता है. इस कोरोनाकाल में काफी लंबे समय से खिलाड़ी नहीं खेल रहे थे. जिसके कारण से खिलाड़ियों में काफी निराशा थी. इसी को ध्यान में रखते हुए टाउन क्लब ने यह निर्णय लिया कि खिलाड़ियों को मनोरंजन का माध्यम मुहैया कराया जाए.

ये भी पढ़ें- सीनियर महिला ट्रॉफी के लिए बिहार की 22 सदस्यीय टीम का चयन

उत्साहित दिखे खिलाड़ी

क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू होने से खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिला. प्रतियोगिता के पहले दिन फौजी एलेवन और ड्रीम एलेवन के बीच मैच हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details