बेतिया: जिले के बैरिया और नरकटियागंज में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. वे बैरिया थानाध्यक्ष और नरकटियागंज के एसडीपीओ की बर्खास्तगी की मांग कर रहे थे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन का पुतला दहन किया. भापका माले के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिले में लगातार अपराध और दुष्कर्म की घटनाएं हो रही है. लेकिन पुलिस सुस्त है.
बेतिया: भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन - सुनील कुमार राव
बेतिया में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ कई आरोप लगाए.
भाकपा माले के नेताओं ने बताया कि बीते कुछ दिन पहले बैरिया के डुमरिया में एक लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी. लेकिन बैरिया थानाध्यक्ष दोषयों को संरक्षण दे रहें है. दुष्कर्म पिड़िता के बयान में जिन लोगों का नाम दिया गया है, उन लोगों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई. वहीं, माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा कि नरकटियागंज के एसडीपीओ अपराधियों के साथ मिलकर जमीन पर कब्जा करा रहे हैं. उनके संरक्षण में ही अपराधी फल फूल रहे हैं.
पुलिस पर लगा आरोप
भाकपा माले के नेताओं ने कहा कि पुलिस दोषियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है. बल्कि जो पीड़ित हैं, उन्हीं को गिरफ्तार कर जेल भेज दे रही है. चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक बैरिया थानाध्यक्ष और नरकटियागंज के एसडीपीओ की बर्खास्तगी नहीं होगी, तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा.