बेतियाः नैनिताल में भूस्खलन (Landslide in Nainital) के दौरान बेतिया के मजदूरों की मौत से दुःखी परिवार वालों से सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता (Mla Virendra Prasad Gupta) ने मुलाकात की. विधायक ने मजदूरों के परिवार वालों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. साथ ही डीएम और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात कर पीड़ित परिवारों के लिए मदद की गुहार लगाई. विधायक ने सरकार से शवों को उनके गांव लाने के साथ ही आश्रितों के लिए मुआवजे के तौर पर 20 लाख रुपये मांग की.
ये भी पढ़ेंःनैनीताल में हुए भूस्खलन से पश्चिमी चंपारण के 4 मजदूरों की मौत, मुआवजे के साथ शव लाने मांग
पश्चिम चंपारण जिले की साठी थाना क्षेत्र के बेलवा गांव के तीन मजदूर- धीरज प्रसाद कुशवाहा, इम्तियाज आलम और जुमराती मिया की मौत हो गई है. जबकि कारी कुमार घायल है. उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. नैनिताल में हुए भूस्खलन से बिहार के मजदूरों की मौत होने पर विधायक ने सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार की बात करती है जो केवल जुमला है.