बेतियाःजिले में कृषि बिल के विरोध में भाकपा माले और अखिल भारतीय किसान महासभा ने बैरिया के बगही नाथ बाबा चौक पर दिल्ली कुच कर रहे किसानों के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया.
बेतिया: कृषि बिल के खिलाफ भाकपा माले का प्रदर्शन, फूंका पीएम मोदी का पुतला - Protest against agricultural bill
बैरिया के बगही नाथ बाबा चौक पर भाकपा माले और अखिल भारतीय किसान महासभा ने कृषि बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पीएम को पूतला फूंका गया. प्रदर्शनकारियों ने बिल को वापस लेने की मांग की.
कृषि बिल वापस लेने की मांग
पुतला दहन के बाद सभा का आयोजन किया गया और सभा को संबोधित करते हुए किसान महासभा के जिला संयोजक सुनील कुमार राव ने कहा कि आंदोलन कर रहे किसानों से बात करने के बजाय उन्हें बदनाम करने की कोशश हो रही है. किसान जब अपने हक की बात करते हैं तो उन्हें खालिस्तानी और नक्सलवादी कहा जा रहा है. छात्र और नौजवान शिक्षा और रोजगार की बात करते हैं तो उन्हें टुकड़े टुकड़े गैंग कहा जाता हैं. इसलिए ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए 14 दिसंबर को जिला मुख्यालय बेतिया में प्रर्दशन किया जाएगा.
बता दें कि बिहार में कई जगह भाकपा माले और अखिल भारतीय किसान महासभा केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. इस दौरान नए कृषि कानून को वापस लेने की मांग की जा रही है.