बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: कृषि बिल के विरोध में CPI(ML) ने किया प्रदर्शन, सरकार से कानून में संशोधन की मांग

भाकपा माले नेता मुख्तार मियां ने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी कानून लाई है. जिससे देश भर के किसान नाराज है और पिछले तीन महीने से जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. लेकिन यह सरकार अंग्रेजों की तरह सलूक कर रही है.

a
a

By

Published : Dec 5, 2020, 11:08 PM IST

बेतिया: कृषि बिल के खिलाफ और दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में शनिवार को भाकपा माले ने राज्यव्यापी चक्का जाम का आह्वान किया. इसी कड़ी में नरकटियागंज में भाकपा माले नेता मुख्तार मियां के नेतृत्व में कार्यकताओं ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

किसान विरोधी है कृषि कानून
मुख्तार मियां ने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी कानून लाई है. जिससे देश भर के किसान नाराज है और पिछले तीन महीने से जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. लेकिन यह सरकार अंग्रेजों की तरह सलूक कर रही है.

देखें वीडियो

'...नहीं तो जारी रहेगा आंदोलन'
भाकपा माले नेता ने कहा कि सरकार को इस कानून में संशोधन करना पड़ेगा. जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं की जाएगी, यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए यह कानून लेकर आई है. इसे देश के गरीब मजदूर और किसानों से कोई लेना-देना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details