बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: CPI नेता सत्यनारायण सिंह के निधन पर भाकपा माले ने दी श्रद्धांजलि - CPI-ML pays tribute to Satyanarayan Singh

बेतिया में भाकपा-माले ने सीपीआई नेता सत्यनारायण सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें सीपीआई नेता की 2 अगस्त को कोरोना से मौत हो गई. उनका इलाज पटना एम्स में चल रहा था.

bettiah
CPI नेता सत्यनारायण सिंह के निधन पर भाकपा-माले ने दी श्रद्धांजलि

By

Published : Aug 3, 2020, 5:13 PM IST

बेतिया:जिले के नरकटियागंज में भाकपा-माले ने सीपीआई के बिहार राज्य सचिव कॉमरेड सत्यनारायण सिंह के निधन पर पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि देने के बाद नेताओं ने कहा कि कोरोना महामारी का रूप ले चुका है. केन्द्र और राज्य सरकार जनता को भाग्य भरोसे छोड़ कर चुनाव की तैयारी कर रही है.

कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
भाकपा-माले राज्य कमिटी सदस्य सुनील कुमार यादव, खेत और ग्रामीण मजदूर सभा के जिला सचिव मुखतार मियां, माले नेता नजरें आलम, यासिर अराफात, मनोज मुखिया, मदन महतो, साराजुल हक, रामदुल मुखिया, चांदसी राम आदि लोगों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की.

फूल अर्पित करते नेता

इलाज के दौरान मौत
भाकपा-माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य विरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि 2 अगस्त की रात में सीपीआई के बिहार राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह का निधन कोविड से हो गया. पटना एम्स में उनका इलाज चल रहा था. उनके निधन से मजदूर-किसानों के संघर्ष को और वामपंथी आंदोलन को गंभीर क्षति पहुंची है. पार्टी उन्हें श्रद्धांजलि देती है और उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट करती है.

नवादा में भी श्रद्धांजलि
नवादा जिले के रजौली प्रखंड क्षेत्र के हरदिया पंचायत के सेक्टर "डी" में भाकपा-माले के प्रखंड प्रभारी कॉमरेड मेवालाल राजवंशी के आवास के समीप सोमवार को सीपीआई के बिहार राज्य सचिव कॉमरेड सत्यनारायण सिंह के निधन पर माले कार्यकर्ताओं ने शोकसभा का आयोजन किया. सभा की अध्यक्षता भाकपा माले के सदस्य कॉमरेड एहसान आलम के द्वारा किया गया. शाेक सभा के मौके पर सभी भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने एक मिनट का मौन रखकर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details