बेतिया: नरकटियागंज अनुमंडल में महागठबंधन के भाकपा माले प्रत्याशी वीरेंद्र गुप्ता समर्थकों के साथ पहुंचे. जहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और अबकी बार महागठबंधन की सरकार के नारे लगाए. सिकटा विधानसभा सीट पर तृतीय चरण में चुनाव होना है. सिकटा विधानसभा सीट से महागठबंधन ने भाकपा माले के प्रत्याशी वीरेंद्र गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है.
बेतिया: सिकटा विधानसभा से भाकपा माले प्रत्याशी वीरेंद्र गुप्ता ने किया नामांकन, जीत का दावा - विधानसभा चुनाव की तैयारी
नरकटियागंज अनुमंडल में सिकटा विधानसभा के लिए महागठबंधन के भाकपा माले प्रत्याशी वीरेंद्र गुप्ता ने अपना नामांकन दाखिल किया.
![बेतिया: सिकटा विधानसभा से भाकपा माले प्रत्याशी वीरेंद्र गुप्ता ने किया नामांकन, जीत का दावा bettiah](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-05:22:34:1602762754-151020-bh-bet-male-candidate-namintion-photo-7204108-15102020171441-1510f-1602762281-1021.jpg)
माले प्रत्याशी ने किया नामांकन
जानकारी के मुताबिक सिकटा विधानसभा माले का गढ़ माना जाता है. यहां पर जेडीयू और माले की आमने-सामने की टक्कर है. माले प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार के साथ भारी संख्या में समर्थक भी पहुंचे थे. सिकटा में वीरेंद्र गुप्ता के प्रत्याशी बनाने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह है. नामांकन करने वीरेंद्र गुप्ता बेहद ही सादगी से पहुंचे.
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी
बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. निर्वाचन आयोग ने तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराने का ऐलान कर दिया है. पहले चरण में 28 अक्टूबर, दूसरे चरण में 3 नवंबर, तीसरे और अंतिम चरण में 7 नवंबर को मतदान होगा. वहीं, चुनाव को सफल बनाने और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है.