बेतिया:नरकटियागंज के शिवगंज चौक पर भाकपा माले ने जमीन सेलिंग मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का पुतला फूंका और जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान भाकपा माले के नेताओं ने अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी अपराधियों और माफियाओं पर नकेल कसने की बजाय भूमि चोरों और गांजा तस्करों के साथ मिलकर गरीब कमजोर लोगों का शोषण कर रहा है.
गरीबों पर किए गए हैं फर्जी मुकदमे
इस दौरान नेताओं का कहना था कि सैकड़ों बार भाकपा माले के नेतृत्व में उक्त जमीन का पर्चा देने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया, लेकिन नीतीश सरकार गरीबों को पर्चा तो नहीं दे सकी, उल्टे गरीबों पर 20 फर्जी मुकदमा कर उनको तबाह किया गया है, जो कानूनी रूप से अवैध है.
गरीबों की जमीन का दिया जाए पर्चा
जिस जमीन पर सेलिंग बंद चल रहा था, उस जमीन की खरीद बिक्री कैसे हो गई, जिला प्रशासन को जवाब देना चाहिए. भाकपा नेता मुख्तार मिया ने कहा कि इस एसडीपीओ को हटाया जाए ताकि गरीबों का शोषण न हो सकें. साथ ही जिला प्रशासन से मांग किया है कि गरीब असहायों की जमीन का पर्चा दिया जाए और मुकदमा वापस लिया जाए, नहीं तो भाकपा माले आंदोलन पर उतारू होगा.