पश्चिम चंपारण(चनपटिया):जिले में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी 16 सूत्री मांगों को लेकर अंचल सह प्रखण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन किया. पहले बाढ़ सहित स्थानीय सवालों को लेकर कार्यकर्ताओं ने जुलूस भी निकाला. इस मौके पर एक सभा का भी आयोजन किया गया. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
16 सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन
कार्यकर्ताओं ने केन्द्र और राज्य सरकार को गरीब, किसान, मजदूर विरोधी बताते हुए हक के लिए आंदोलन करने की बात कही. इस दौरान अपनी 16 सूत्री मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन अंचलाधिकारी को सौंपा गया. इसमें मुख्य रूप से मुशहरी सेनुअरिया, भैंसही पोखरिया, खर्ग पोखरिया, बनकट पुरैना, जैंतिया, गिद्धा, उत्तरी एवं दक्षिणी घोघा, सबेया चारगाहां पंचायत को पूर्ण बाढ़ क्षेत्र को घोषित करने की मांग की गई. कार्यकर्ताओं की ओर से 2020 में बाढ़ क्षेत्र का सर्वे के साथ मुआवजा राशि देने की मांग की गई.