बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चनपटिया में श्रीकृष्ण गौशाला को दान में मिली गाय - Donated cow

श्रीकृष्ण गौशाला समिति को पिपरा गांव निवासी अर्चना देवी ने एक दान किया. गौ दानदाता अर्चना देवी के पति चंद्रशेखर चौबे ने बताया कि गौशालाओं को जरूरी मदद करना हम सब का परम धर्म है.

Chanpatia
Chanpatia

By

Published : Dec 18, 2020, 8:20 PM IST

पश्चिम चंपारण.चनपटिया प्रखण्ड क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी अर्चना देवी ने बुधवार को नगर के वार्ड संख्या 02 स्थित श्रीकृष्ण गौशाला समिति को अच्छी नस्ल की एक गाय दान स्वरूप भेंट किया.

गौ दानदाता अर्चना देवी के पति चंद्रशेखर चौबे ने बताया कि गौशालाओं को जरूरी मदद करना हम सब का परम धर्म है. क्योंकि हमारे ऋषियों मुनियों, देवी देवताओं ने गाय को मां का दर्जा दिया गया है. इसलिए जिंदगी की तमाम व्यस्तताओं के बीच में से हमें समय निकाल कर गाय की सेवा करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details