पश्चिम चंपारण(वाल्मीकिनगर): देश में कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई शुरू हो गई है. भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को टीकाकरण अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, आशा, ममता, और एएनएम कर्मियों को कोविड 19 का वैक्सिन लगाया गया.
मनीष को लगा पहला टीका
पहला टीका स्वास्थ्य कर्मी मनिष उर्फ बंटी को लगाया गया. वाल्मीकिनगर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ राजू प्रसाद ने भी कोरोना का टीका लगवाया. इस अवसर पर डॉ राजेश सिंह और डॉ कमाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के फ्रंट लाइन वर्करों और आईसीडीएस कार्यकर्ताओं को भी विभागीय आदेश से टीका लगाया जा रहा है.
वाल्मीकिनगर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कर्मियों को लगाया गया COVID-19 वैक्सीन
पहला टीका स्वास्थ्य कर्मी मनिष उर्फ बंटी को लगाया गया. वाल्मीकिनगर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ राजू प्रसाद ने भी कोरोना का टीका लगवाया.
valmikinagar
ये भी पढ़ेःसेना में बहाली को लेकर सैकड़ों छात्रों ने कराया COVID 19 टेस्ट
कोरोना टीकाकरण अभियान
बता दें कि 16 जनवरी से पूरे देश में कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत पहले स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाने की घोषणा किया है.