पश्चिमी चंपारण (बेतिया): जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के तीसरे चरण में नरकटियागंज प्रखंड (Narkatiaganj Block) में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना संपन्न हुई. इस बार पंचायत चुनाव में बदलाव की आंधी दिखाई दी. जहां देर रात आए परिणाम में 27 निवर्तमान मुखिया में से 24 धराशायीहो गये और 3 लोगों को जीत हासिल हुई.
ये भी पढ़ें- जीती हुई प्रत्याशी को हारा घोषित करने पर जमकर हंगामा, पुलिस ने समर्थकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
बता दें कि पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में नरकटियागंज प्रखण्ड के 27 पंचायतों 8 अक्टूबर को मतदान हुआ था. बदलाव की आंधी में 24 निवर्तमान मुखिया की पराजय हुई. जबकि 3 निवर्तमान मुखिया अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे. इस बदलाव की आंधी में कई दिग्गज तीसरे से लेकर चौथे और पांचवे पायदान पर चले गए. इसमें परोराहा पंचायत से प्रभात बैठा और धुमनगर पंचायत से रश्मि कुमारी सबसे कम अंतर से जीत हासिल की. वहीं, 27 पंचायतों में चमुआ से बाबू साहेब तिवारी, भभटा से नवीन प्रसाद और भेड़िहरवा से तीसरी बार अभिजीत कुमार उर्फ सन्नी दूबे की पुनर्वापसी हुई है.