बेतिया:बिहार में नगर निकाय चुनाव (Municipal Elections In Bihar) के दूसरे चरण की मतगणना में बेतिया नगर निगम से गरिमा सिकारिया की बंपर जीत हुई है. गरिमा शिकायारिया ने शुरू से ही बढ़त बनाई हुईं थीं. उन्होंने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी कि बहु सुरभि घई को हराया हैं. 75 हजार से अधिक प्रचण्ड मत पाकर गरिमा देवी सिकारिया मेयर बनी हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Municipal Election: खगड़िया में सबसे अधिक 68.39 %, पटना में सबसे कम 39.17 % मतदान
65 हजार मतों से जीतीं सिकारिया: गरिमा देवी सिकारिया की जीत से बेतिया में ख़ुशी की लहर है. बता दें लगभग 65 हजार के रिकार्ड अंतर से गरिमा देवी की जीत हुई है. गरिमा देवी सिकारिया ने बेतिया कि जनता को धन्यवाद दिया है. सबको बधाई दी है.
पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी की बहू को चटाई धूल: बता दें कि बेतिया नगर निगम चुनाव में डिप्टी सीएम रेणु देवी की बहू और पूर्व नगर परिषद की चेयरमैन गरिमा देवी सिकारिया में आमने-सामने टक्कर थी. पहले राउंड की गिनती से ही गरिमा देवी सिकारिया ने बढ़त बनाया हुआ था. गरिमा देवी सिकारिया की जीत बेतिया विधानसभा के लिए भी बहुत बड़ी जीत है. जो आगे की दशा और दिशा तय करेगी.
मैदान में कुल इतने प्रत्याशी: दूसरे चरण में प्रत्याशियों की कुल संख्या 11127 है. जिसमें 5154 पुरुष और 5973 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. 5154 पुरुष अभ्यर्थियों में वार्ड पार्षद के लिए 4345, उप मुख्य पार्षद पद के लिए 443, मुख्य पार्षद पद के लिए 366 प्रत्याशी शामिल हैं. 5973 महिला अभ्यर्थियों में वार्ड पार्षद पद के लिए 5085, ओपन पार्षद पद के लिए 392 और मुख्य पार्षद पद के लिए 496 शामिल हैं. साथ ही इस चरण में कुल 14 वार्ड पार्षद अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं.