बेतिया: पश्चिमी चंपारण जिले में सरकार की महत्वाकांक्षी नल जल योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है. नल जल योजना के तहत हुए काम में भारी गड़बड़ी सामने आई है. ग्रामीण क्षेत्रों की जनता के बीच शुद्ध पेयजल की आपूर्ति कराना व्यवस्था के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है.
जिले के मझौलिया प्रखंड के सभी पंचायतों में नल जल योजना में काफी लूट खसोट हुई है. इधर गुदरा पंचायत में ग्रामीणों की शिकायत पर मझौलिया बीडीओ सहित अन्य अधिकारियों ने पंचायत की जांच की है. जांच के दौरान योजना में भारी अनियमितता सामने आई है.
मामले की जानकारी देते मझौलिया बीडीओ चंदन कुमार योजना में भारी अनियमितता
इसका प्रमाण भी जांच टीम को मिला है. पेयजल की आपूर्ति के लिए जो पाइप लगाने थे, वो पाइप नहीं लगाये गये हैं. जितनी गहराई में पाइप को बिछाना था वो भी नहीं है. मानक के अनुरूप कोई कार्य नहीं हुआ है. बता दें कि जिला प्रशासन ने नल जल योजना की गुणवत्ता की जांच के लिए एक नई कमिटी बनाई है. इसके बावजूद भी योजना में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
शिकायत मिलने के बाद की गई जांच
मझौलिया बीडीओ चंदन कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद नल जल योजना की जांच की गई है. इसमें भारी अनियमितता पाई गई है. कई जगह पाइप टूटे हुए हैं. जांच के लिए जिला कमिटी भी आई है, जल्द ही जनता को शुद्ध पेयजल मुहैया कराई जाएगी.