पश्चिमी चंपारण:कोरोना महामारी के दौरान सराहनीय काम करने वाले सफाई कर्मी, वाहन चालक और फोर्थ ग्रेड के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. रामनगर एसडीपीओ कार्यालय परिसर में इन कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया. ये सम्मान रामनगर कोरोना फाइटर्स के सौजन्य से दिया गया है.
कोरोना वॉरियर्सों को अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित बता दें कि रामनगर कोरोना फाइटर्स का नेतृत्व रामनगर एसडीपीओ अर्जुन लाल करते हैं. इनके नेतृत्व में नगर पंचायत के 135 फोर्थ ग्रेड कर्मचारी, सफाई कर्मिय और वाहन चालक काम करते हैं. इन कोरोना वॉरियर्सों ने लगातार 65 दिनों तक जरूरतमंदों और प्रवासी मजदूरों के बीच भोजन वितरण कर मदद पहुंचाई है.
कोरोना वॉरियर्सों के ऊपर की गई पुष्प वर्षा बांटे गए साड़ी, चप्पल और शर्ट-पैंट
इस कोरोना महामारी के दौरान काम करने वाले कर्मचारियों और सफाईकर्मियों को अंगवस्त्र देकर और उनके ऊपर पुष्प वर्षा कर उसके कार्ये की सराहना की गई. महिला सफाई कर्मियों को अंगवस्त्र में अच्छी क्वालिटी की साड़ी और चप्पल दिया गया. वहीं पुरूषों को पैंट-शर्ट का कपड़ा देकर सम्मानित किया गया.
सम्मानित कर किया हौसला अफजाई
इस मौके पर कोरोना फाइटर्स ग्रुप के सदस्य और रामनगर थाना प्रभारी राजीव कुमार और कपूर नाथ शर्मा भी मौजूद रहे. उन्होंने सफाई कर्मियों को सम्मानित कर उनका हौसला अफजाई किया. वहीं, इस तरह से सम्मान पाकर कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की और सम्मानित करने वालों को बधाई दी. एसडीपीओ अर्जुन लाल ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन में जहां सभी लोग अपने घरों में लॉक रहे, वहीं इन कर्मचारियों ने लोगों की सेवा तन-मन से की है.