बेतिया(बगहा):जिले के रामनगर थाना अंतर्गत कोरोना जांच में तेजी लाई गई है. शुक्रवार को रामनगर पीएचसी द्वारा सबुनी चौक पर शिविर लगाकर सैकड़ों लोगों का कोविड-19 टेस्ट किया गया. वहीं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.
जिले के रामनगर उप स्वास्थ्य केंद्र द्वारा स्थानीय चौक-चौराहों पर लगातार कोविड-19 टेस्ट किया जा रहा है. इस दौरान दुकानदारों और उनके घर के सदस्यों के सैम्पल जांच कर मुहिम में तेजी लाई गई है. चिकित्सक कैम्प लगाकर लोगों का जांच कर रहे हैं. गुरुवार को भी सैकड़ो लोगों का कोविड-19 टेस्ट किया गया.
जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड-19 जांच में तेजी लाई गई है. लेकिन जांच के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही कर रहे हैं. शुक्रवार को दर्जनों लोग बिना मास्क पहने ही जांच कराने पहुंचे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते भी नहीं नजर आए.
दर्जनों जवान भी हैं संक्रमित
बता दें कि गुरुवार को जिले के बगहा अनुमंडल में कई दर्जन लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमे वाल्मीकिनगर अंतर्गत स्वाभिमान बटालियन के भी 11 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. जिससे इंडो-नेपाल सीमा पर हड़कम्प मच गया. वहीं कैंप में पहुंचे चिकित्सक ने बताया कि सभी लोगों की जांच रिपोर्ट तीन दिन में दे दी जाएगी.