बेतिया: जिले में कोरोनाका प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो रही है. शुक्रवार को सहोदरा थाना क्षेत्र के जमुनिया, देवाढ़ व बैरीया डिह में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 245 सैंपलों की जांच की, जिसमें 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन के कारण बेहाल हुए दिहाड़ी मजदूर, काम के बदले मिलता है पुलिस का डंडा
रेफरल हॉस्पिटल गौनाहा के डाॅक्टर आशीष कुमार ने बताया कि बैरीया डीह निवासी डाॅ. सुरेश कुमार की कोरोना से मौत हो गयी थी. उनके परिवार में शादी थी और वह शादी में सरीक होने के लिए घर आयें थे. उसी दौरान कोरोना की चपेट में आ गए.
डाॅक्टर ने बताया कि सुरेश कुमार की मौत के बाद उनके परिवार के सदस्यों की कोरोना जांच की गई. जिसमें तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. शेष 14 लोग किसी दूसरी कड़ी से संक्रमित हुए हैं. सभी को होम क्वारंटीन रहने की सलह दी गयी है.