बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पश्चिमी चम्पारण: चनपटिया में पुलिसकर्मियों को लगा कोरोना का टीका - corona

जब कोविड महामारी अपने चरम पर थी, तब सभी पुलिस फोर्स ने निरंतर अग्रिम पंक्ति में रहकर लगातार कार्य किया. लॉकडाउन में पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया और पुलिस के प्रयासों को एक पहचान भी मिली. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने टीका लेने के बाद 'ऑल इज वेल' कहते हुए इसे भरोसे का टीका बताया.

पश्चिमी चम्पारण
चनपटिया में पुलिसकर्मियों को लगा कोरोना का टीका

By

Published : Feb 13, 2021, 12:16 PM IST

पश्चिमी चम्पारण: चनपटिया में पुलिसकर्मियों को लगा कोरोना का टीका

पश्चिमी चम्पारण(चनपटिया):कोरोना के खिलाफ जंग के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चनपटिया में फ्रंट लाइन वर्करों को वैक्सीन लगायी गयी. 10 बजे से टीकाकरण का कार्य शुरू हुआ. वैक्सीनेशन से पूर्व सभी का वेरिफिकेशन किया गया.

ये भी पढ़ें..संजय जायसवाल ने राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा में दिया विशेषाधिकार हनन का नोटिस

टीके के प्रति दिखा उत्साह
इस दौरान स्थानीय थाना के सभी पुलिसकर्मियों को भी टीका लगाया गया. महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों में टीके के प्रति उत्साह दिखा. सभी ने कोरोना का टीका लगवा क्षेत्र को कोरोना मुक्त बनाने का संकल्प लिया.

ये भी पढ़ें..5 लाख रुपये लूटकर भाग रहे थे बदमाश, लोगों ने पकड़ कर दी पिटाई

सभी लोग अपने कर्तव्य पर काम करते हुए अपनी सेवाओं को निरंतर दे रहे हैं. इसलिए इस टीका के लगवाने से घबराएं नहीं. यह टीका कोरोना वायरस से लड़ने में सक्षम है. सभी लोग इस टीके को लगवाने के लिए आगे आएं.- डॉ प्रदीप कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी

मौके पर कई लोग मौजूद
टीकाकरण में थानाध्यक्ष संजीव कुमार, जमादार बिंदेश्वरी भुइयां, महिला पुलिसकर्मी आयुषी कुमारी, प्राची गुप्ता, दिव्यांशु भारती, कविता कुमारी, राखी कुमारी, करोशन कुमारी आदि मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details