बगहा: पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर (Ramnagar in West Champaran district) में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही (negligence of health department) सामने आई है. टार्गेट पूरा करने के उद्देश्य से दर्जनों नाबालिगों को कोविड का टीका (corona vaccine to minors in West Champaran) लगा दिया गया है. इसके बाद एक बच्ची की तबीयत बिगड़ गई है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्ची के परिजनों ने इस मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बच्ची की पहचान 14 साल की काजल कुमारी के रूप मे हुई है.
सूबे में 15 से 18 वर्ष के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन अभियान (Children's covid vaccination campaign) चल रहा है. इसी क्रम में टारगेट पूरा करने के उद्देश्य से बगहा के रामनगर में स्वास्थ्य विभाग का एक बड़ा खेल सामने आया है. दरअसल, रामनगर के महुआ गांव में 15 साल से कम उम्र के दर्जनों बच्चों को कोरोना का टीका लगा दिया गया है. इसमें एक बच्ची की तबीयत काफी बिगड़ गई है. बीती शाम से ही बच्ची के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें:वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में आग, इलाके में मची अफरा-तफरी
यह सूचना के बाद पीएचसी के कर्मचारी हरकत में आए. बच्ची के घर पहुंचकर उसका ब्लड सैंपल लिया गया. अब स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर से इसकी जांच करा रहा है. पूरा मामला रामनगर थाना क्षेत्र के महुई पंचायत का है. बताया जा रहा है कि बीते दिनों टारगेट पूरा करने के चक्कर मे स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा आनन-फानन में काजल समेत दर्जनों बच्चों को कोरोना का वैक्सीन लगाया गया था. फिर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी इस गलती को छिपाने का बढ़िया तरीका खोज लिया.