बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: कोरोना वैक्सीन नहीं मिलने से लोगों में आक्रोश - health employee

पश्चिम चंपारण जिले के अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना वैक्सीन खत्म हो जाने से वैक्सीन लेने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. कोविड स्वास्थ्य केंद्र में कर्मियों के नहीं रहने से टिका लेने आए दूरदराज से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

कोविड स्वास्थ्य केंद्र में नहीं है कर्मचारी
कोविड स्वास्थ्य केंद्र में नहीं है कर्मचारी

By

Published : Apr 8, 2021, 9:04 AM IST

बेतिया:कोरोना संक्रमणको लेकर प्रशासन सतर्क होकर लगातार कोरोना वैक्सिनेशन को लेकर लोगों को जागरूक कर रहा है. लेकिन नरकटियागंज में कोरोना वैक्सीन अचानक खत्म हो जाने से सरकार के स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था की पोल खोल दी है. दर्जनों लोग टीका लगवाने के लिए अनुमण्डलीय अस्पताल में बने कोविड स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. लेकिन वैक्सीन खत्म होने के कारण टीकाकरण बंद रहा और दूर दराज से आए लोग निराश होकर वापस चले गए.

ये भी पढ़ें-सीतामढ़ीः एक दिन में 15 नये कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप, सख्ती बढ़ाने के निर्देश

कोरोना वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने से लोगों में आक्रोश
बता दें कि कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लोग वैक्सीनेशन के लिए दूर-दराज से अनुमंडल अस्पताल पहुंच रहे हैं. ताकि वो कोविड-19 का टीका लेकर अपने आप को सुरक्षित कर सकें. ऐसे में वैक्सीन के खत्म हो जाने से उन्हें परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है.

'कोविड स्वास्थ्य केंद्र में कोई कर्मचारी नहीं है'
दरअसल, कोविड स्वास्थ्य केंद्र में कोई विभागीय कर्मचारी भी नहीं है. जिसके कारण टीकाकरण कराने आये लोगों को सटीक जानकारी मिल सके. स्वास्थ्य प्रबंधक रविशंकर प्रसाद ने बताया कि कोरोना वैक्सीन खत्म हो गया है, जिसकी सूचना जिला अस्पताल को दे दी गयी है. वैक्सीन आने के बाद फिर से टीकाकरण शुरू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details