पश्चिम चम्पारण :नरकटियागंज में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. 7 महीनों से बन्द धूमनगर उप स्वास्थ्य केंद्र में कागजी खानापूर्ति की जा रही थी. ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नींद खुली. जिसके बाद अब अस्पताल का चालू कर दिया गया है और टीकाकरण कार्य भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-नरकटियागंज: बिना कोरोना जांच कराए रिपोर्ट नेगेटिव का मिला मैसेज
नरकटियागंज में धूमनगर स्थित उप स्वास्थ केंद्र सात माह बाद चालू होने से ग्रामीणों में काफी खुशी है. बता दें कि 24 मई को ईटीवी भारत ने धूमनगर उपस्वास्थ केंद्र की खबर प्रमुखता से चलाई थी. जिसमें ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि पिछले 7 महीने से उपस्वास्थ केंद्र बंद है और स्वास्थ्य महकमा केवल कागजों पर उपस्वास्थ केंद्र चला रहा है. जिसके बाद स्वास्थ्य महकमा की नींद खुली और आनन फानन में भाड़े पर चल रहे धूमनगर उपस्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों के साथ स्वास्थ्य कर्मी पहुंचे और वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया गया.
धूमनगर उप स्वास्थ्य केंद्र ये भी पढ़ें- पश्चिम चंपारण : SDM ने कम्युनिटी किचन का किया निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश
अस्पताल खुलने के बाद स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है. स्वास्थ्य प्रबंधक रविशंकर सिंह ने बताया कि उपस्वास्थ्य केंद्र पर सुविधा बहाल कर 45 से ऊपर के करीब 30 लोगों को टीका लगाया गया है.