बेतिया (वाल्मीकिनगर) :पिपरासी प्रखंड क्षेत्र के बरवा टोला और श्रीपतनगर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों की टीम सक्रिय हो गई है. इसके लिए पीएचसी प्रभारी के निर्देश पर चेकपोस्टों के साथ प्रभावित गांव में स्वास्थ्य कर्मियों की टीम कैंप लगाकर जांच कर रही है.
बेतिया के बरवा टोला और श्रीपतनगर गांव में कैंप लगाकर कोरोना जांच
बेतिया के पिपरासी प्रखंड के दो गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप लगाकर ग्रामीणों की कोरोना जांच कर रही है. बरवा टोला और श्रीपतनगर के दो लोगों लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लिहाजा संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है.
श्रीपतनगर गांव में कोरोना जांच
पीएचसी प्रभारी रविन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि होली पर्व के अवसर पर बाहर से आए दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. श्रीपतनगर गांव निवासी के संपर्क में आने वाले उसके घर के तीन लोग भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. इसको देखते हुए गांव में कैम्प लगा कर लोगों का सैम्पल लिया जा रहा है. वहीं उन्होंने बताया कि सभी आशा व आंगनवाड़ी सेविकाओं को निर्देश दिया गया है कि वे लोग बाहर से आने वालों की त्वरित सूचना पीएचसी को दें और लोगों को जागरूक करें कि जब तक उनकी जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती वे लोग किसी के संपर्क में न आएं.
ये भी पढ़ें-जख्मी युवक की मौत के बाद जमकर हंगामा और आगजनी, डिप्टी CM को एस्कॉर्ट कर लौट रही गाड़ी से हुआ था हादसा
पीड़ित के घर के 6 लोगों की हुई जांच
पीएचसी प्रभारी ने बताया कि बरवा टोला में मिले कोरोना मरीज के घर के 6 लोगों की जांच की गई. लेकिन वे सभी निगेटिव पाए गए. उन्होंने बताया कि परिजनों को सख्त हिदायत दी गई कि 14 दिन तक कोई भी इसके संपर्क में न आएं. बीडीओ बिड्डू कुमार राम ने बताया कि देश में कोरोना का दूसरा चक्र तेज गति से बढ़ रहा है. इसको देखते हुए सभी लोग सतर्क रहें. सरकारी आदेशों का पालन करते हुए कोरोना से बचें.