बेतिया: जिले के पिपरासी थाने में कार्यरत सभी पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया है. इस दौरान सभी पुलिसकर्मी कोरोना निगेटिव पाए गए. पीएचसी प्रभारी रविन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि थाने में कैंप लगाकर सभी पुलिसकर्मियों की जांच की गई है.
बेतिया: पिपरासी थाने के सभी पुलिसकर्मियों की हुई कोरोना जांच, रिपोर्ट नेगेटिव - सभी पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच की गई
जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए पिपरासी थाने में कैंप लगाकर सभी पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच की गई है. इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है.
पुलिसकर्मियों का किया गया जांच
पीएचसी प्रभारी ने बताया कि कोरोना जांच के दौरान सभी पुलिसकर्मी निगेटिव पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव के पूर्व प्रखंड क्षेत्र के सभी लोगों की कोरोना जांच दोबारा की जा रही है. इसके लिए पीएचसी के साथ ही सभी गांवों में कैम्प लगाया जा रहा है, जिसमें गांव के सभी बच्चों, बुजुर्ग, महिला और पुरुषों की जांच की जा रही है. सभी लोग कैम्प तक पहुंचे इसके लिए संबंधित कैम्प क्षेत्र में कार्यरत आशा, एएनएम को कैम्प तक लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति छूटे नहीं इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
बूथों पर रहेंगी आशा और एएनएम
चुनाव के दिन सभी बूथों पर आशा और एएनएम तैनात रहेंगी जो सभी लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग, ग्लव्स आदि देंगी. वहीं कतकी सामुदायिक भवन में कोरोना जांच के लिए कैम्प लगाया गया, जिसमें 75 लोगों की जांच की गई. इस जांच के दौरान थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव, एएसआई कपिलदेव पासवान, विश्वजीत पंडित और अन्य उपस्थित रहे.