बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तब्लीगी जमात का कोरोना संदिग्ध अस्पताल में मचा रहा उत्पात, डॉक्टर से लेकर अन्य मरीज परेशान - tabligi jamat

बेतिया से तब्लीगी जमात के एक संदिग्ध मरीज ने अस्पताल में जमकर उत्पात मचाया है. अस्पताल के कर्मचारियों की मानें, तो वो लगातार शोर मचा रहा है. इस बाबत, अस्पताल प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग से कार्रवाई की मांग की है

तब्लीगी जमात
तब्लीगी जमात

By

Published : Apr 5, 2020, 3:25 PM IST

बेतिया: नरकटियागंज अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराये गये तब्लीगी जमात की हरकतों से डॉक्टर-कर्मचारी से लेकर गार्ड तक परेशान हो चुके हैं. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने आलाधिकारियों को सूचना देकर दिशा निर्देश मांगा है. डॉक्टरों ने कार्रवाई की मांग की है.

नरकटियागंज अस्पातल इन दिनों हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, कोरोना वायरस को लेकर देशभर में तब्लीगी जमात के समर्थकों की पहचान के लिए अभियान चलाया गया है. इस अभियान में नरटकियागंज के पास भी एक व्यक्ति को पकड़ा गया है, उसमें कोरोना के लक्षण पाये जाने के बाद उसे अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया. इसके बाद उसने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया.

नरकटियागंज अस्पताल का मामला

'रुपयों में लगा रहे थूक'
अस्पताल के कर्मचारियों की मानें, तो जब से वार्ड में संदिग्ध जमाती भर्ती हुए तब से शोर मचाना शुरू कर दिया. इससे वहां भर्ती दूसरे मरीज परेशान हो रहे हैं. वहीं अस्पताल के गार्ड का कहना है कि कोरोना का संदिग्ध मरीज जमाती ने जेब से 50 रुपये निकाले और फिर मुंह में ऊंगली डालकर नोट में थूक लगा दिया और थूक लगा नोट उसे जबरन थमाने लगा.

'अस्पताल में भय का माहौल'
जमाती ने गार्ड से कहा कि तुम लोग बहुत काम कर रहे हो, यह पैसे मेरे तरफ से रख लो. जमाती के इस हरकत से अस्पताल में खलबली मच गई है. पूरे अस्पताल में खबर फैल गयी कि कोरोना का संदिग्ध मरीज थूक लगाकर रुपये देकर बीमारी को फैला रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details