बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतियाः थाने में बंद युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, पुलिसकर्मियों के उड़े होश - चनपटिया थाना में कैदी कोरोना पॉजिटीव

बेतिया के चनपटिया थाने में बंद एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. उसे दो दिन पहले फर्जी पासपोर्ट बनवाने के मामले में हिरासत में लिया गया था. व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है. उसके संपर्क में आये लोगों को कोविड टेस्ट कराने का निर्देश दिया गया है.

कोरोना पॉजिटिव
कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 9, 2021, 3:13 PM IST

प. चंपारण(बेतिया): बेतिया के चनपटिया थाने में उस समय हड़कम्प मच गया जब वहां कैद एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उक्त युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके संपर्क में आए सभी पुलिसकर्मियों को कोविड टेस्ट कराने का निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ें- नई रणनीति पर काम कर रही है BJP, पंचायत चुनाव में अल्पसंख्यक उम्मीदवारों को आगे लाने की तैयारी

थानाध्यक्ष ने की पुष्टि
चनपटिया थानाध्यक्ष ने युवक कैदी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार गिरफ्तार कैदी को आज सुबह ही कोरोना जांच के लिए स्थानीय सीएचसी भेजा गया था. उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली.

दो दिन से था हिरासत में
युवक फर्जी पासपोर्ट बनवाने के मामले में दो दिन से थाने में बंद था. उससे लगातार पुछताछ हो रही थी. फिलहाल उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे क्वारंटाइन कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details