बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: GMCH में कोरोना मरीजों के परिजनों ने किया हंगामा, बोले- मरीजों की नहीं हो रही उचित देखभाल - बेतिया GMCH में कोरोना मरीज

जीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना मरीज के परिजनों ने वार्ड के बाहर मरीजों की उचित देखभाल नहीं किए जाने को लेकर हंगामा किया. मरीजों का हंगामा बढ़ता देख अस्पताल उपाधीक्षक श्रीकांत दुबे मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Apr 21, 2021, 9:29 PM IST

बेतिया:जिले के सबसे बड़े अस्पताल जीएमसीएच में कोरोना मरीजों के परिजनों ने हंगामा किया. जीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीज के परिजनों ने उचित देखभाल नहीं किए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से हर मरीज के एक घरवालों को अंदर जाने की अनुमति देने की मांग की.

ये भी पढ़ें-मसौढ़ी में बुधवार को 15 संक्रमित मरीज मिले, चार गांव किये गये सील

अस्पताल में नहीं हो रही देखभाल
मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मरीज के पास घर का कोई सदस्य नहीं है. ऐसे में जीएमसीएच में उनका सही इलाज नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में ना तो समय पर इलाज हो रहा है और ना ही समय पर खाना खिलाया जा रहा है. जिसके कारण मरीज की हालत गंभीर होती जा रही है.

अस्पताल में हंगामा

मरीजों का रखा जा रहा पूरा ख्याल
वहीं, मरीजों का हंगामा बढ़ता देख अस्पताल उपाधीक्षक श्रीकांत दुबे मौके पर पहुंचे और लोगों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया. परिजनों को भरोसा दिलाया कि उनके मरीजों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है और उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details