बेतिया: कोरोना को लेकर बेतिया में जेल आईजी द्वारा जारी निदेश के बाद मंडलकारा बेतिया में सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए डाॅक्टर्स, कक्षपालों और अन्य कर्मियों को पूरी तरह से प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि कोरोना जैसे वायरस से हर हाल में लड़ा जा सके और किसी भी तरह की परेशानी न हो.
बेतिया: जेल प्रशासन ने किया माॅक ड्रिल, कोरोना वायरस से निपटने के लिए किया गया जागरूक - Lockdown
जेल अधीक्षक रामाधार सिंह ने कहा कि अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के पहचान की जा रही है. उनके खिलाफ आईटी एक्ट के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी.
बेतिया मंडल कारा के जेल अधीक्षक रामाधार सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस से होने वाली बीमारी से लड़ने के लिए एक टीम बनाकर सामूहिक अभ्यास कराया गया और उस माॅक ड्रिल का वीडियो बनाया गया ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके.
अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील
वहीं उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा माॅक ड्रिल का वीडियो कोरोना पाॅजेटिव केस बताकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जो बहुत गलत है. ऐसे अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों की पहचान की जा रही है. उनके खिलाफ आईटी एक्ट के धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि जिले में अब तक एक भी कोरोना पाॅजेटिव केस नहीं है. इसलिये किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें, न ही अफवाह फैलाएं.