बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राखी पर 'कोरोना ग्रहण': सज गए बाजार लेकिन, कहां है खरीदार?

रक्षा बंधन के त्योहार पर कोरोना संकट मंजराता नजर आया. हर साल के मुकाबले इस साल बाजार सुनसान पड़े हुए हैं.

कोरोना के कारण राखी का त्योहार फीका
कोरोना के कारण राखी का त्योहार फीका

By

Published : Aug 2, 2020, 6:31 PM IST

बेतिया(नरकटियागंज):कोरोना महामारी का व्यापक असर इस साल पर्व-त्योहारों पर भी देखने को मिल रहा है. सोमवार को भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन का त्योहार है. लेकिन बाजारों में इसकी रौनक नहीं दिख रही है.

नरकटियागंज में राखी और मिठाई विक्रेता दुकान सजाकर बैठे नजर आ रहे हैं, लेकिन कोरोना के खौफ के कारण ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बाजारों में कोई खास रौनक नहीं दिख रही है. राखी और मिठाई दुकानदारों के सामानों की बिक्री नहीं होने से वे भी काफी मायूस नजर आ रहे हैं.

ग्राहकों की राह देख रहे मिठाई दुकानदार

लगा हुआ है लॉकडाउन
बता दें कि कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश में कुछ रियासतों के साथ लॉकडाउन लागू है. छूट मिलने के बाद भी त्योहार के पहले बाजार सूने नजर आ रहे हैं. एक ओर जहां कोरोना के भय से लोग घरों में दुबके हैं वहीं प्रशासन भी सख्ती से लॉकडाउन के नियमों का पालन कराते नजर आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details